नागपूर: देश के आझादी के लिये बलिदान देनेवाले हुतात्माओं के प्रती आदर व्यक्त करने के लिए आज गुरुवार, दिनांक ३० जनवरी को स्टेशन रोड, सदर स्थित नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण कार्यालय में दो मिनिट का मौन धारण कर हुतात्माओं अर्पित की गयी.
जहाँ नामप्राविप्रा के अपर आयुक्त श्री. हेमंत पवार, नासुप्र के महाव्यवस्थापक व नामप्रविप्रा में नगर रचना विभाग के उप-संचालक श्री. लांडे, नासुप्र के कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता(प्रकल्प) श्री. प्रशांत भांडारकर और नासुप्र के नगर रचना विभाग के सहायक संचालक श्री. अनिल पातोडे साथ ही नासुप्र और नामप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement