Published On : Mon, Oct 27th, 2014

कोराडी : पवन आवले ने किया वि. बावनकुले और वि. समीर मेघे का अभिवादन

Pawan awale & MLA
कोराडी (नागपुर)।
हालही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वि. बावनकुले और वि.समीर मेघे की जोरदार जीत हुई. जिससे भाजयुमो नागपूर जिला उपाध्यक्ष पवन आवले ने विधायकों के निवासस्थान पर जाकर अभिवादन किया. इस दौरान भाजयुमो नागपूर जिला मंत्री रुपेश पाटिल, सुरेश सलाम, विक्की गाडेकर, प्रविण आवले, आझमभाई, गोधनी सामाजिक कार्यकर्ता किशोर राउत, सुधीर मानवटकर आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.

इस दौरान वि.चंद्रशेखर बावनकुले ने कार्यकर्ताओं ने किये परिश्रम और सहयोग की तारीफ की. कार्यकर्ताओ ने व्हाट्सअप, नेट्वर्किंग सोशल मीडिया द्वारा भाजपा का जोरदार प्रचार किया. मेरे लिए श्रम ही धन है साथ ही कार्यकर्ता महत्वपुर्ण है. मै भविष्य में पुरी ताकत से आपकी सेवा में रहुँगा, सामाजिक, सार्वजनिक, विकासकार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा ऐसा वचन दिया.

Pawan awale & MLA
इस समय पवन आवले समेत मिलिंद गाडेकर, कैलाश चिताले, संजय शुक्ला, संजीव चव्हाण, सुधाकर मानवटकर, मदन कुदावले, पूर्व सरपंचा चंद्रभागा आवले, विश्वास आवले, रत्नाकर पाटिल, पंकज बागडे, अनुप जामगड़े, मुन्ना ठाकरे उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement