Published On : Sat, May 9th, 2015

पाटणसावंगी : श्रमिक नेता मोजे की नृशंस हत्या, रंजिश भुनाने का संदेह, आरोपियों का सुराग नहीं

moje-muder-patansawangiपाटणसावंगी: डब्ल्यूसीएल के वरिष्ठ कामगार नेता सी.जी. मोजे की पाटणसावंगी में नृशंस हत्या कर दी गई. शुक्रवार की रात हुई इस वारदात से पाटणसावंगी में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. इस घटना को देखते हुएवहां सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. आरंभिक जांच में रंजिश को लेकर मोजे की हत्या किएजाने का पता चला है. देर रात तक ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

54 वर्षीय सी.जी. मोजे पाटणसावंगी के बडे. मजदूर नेताओं में शामिल हैं. वह कोयला मजदूर वर्कर्स सोसायटी के काफी समय से अध्यक्ष हैं. उनकी पाटणसावंगी बस स्टैंड के पास खेती है. यहां पर राजहंस लॉन भी है. लॉन के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. मोजे आज शाम कलमेश्‍वर शादी में गए थे. शाम 6 बजे वहां पहुंचे. हमेशा की तरह लॉन के निर्माण कार्य का मुआयना करने के बाद पास स्थित पुरुषोत्तम इवनाते के बरामदे में कुर्सी पर बैठ गए. रात करीब 7.30 बजे दो नकाबपोश मोजे के पास आए. वह उनसे विवाद करने लगे. इसी दौरान उन्होंने हथियार से हमला कर दिया.

पुलिस के खिलाफ रोष

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मोजे के सर्मथकों में पाटणसावंगी पुलिस को लेकर रोष है. उन्होंने मेडिकल में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. नागरिकों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से मोजे की जान गई है. पुलिस ने उनकी शिकायत को हल्के से लिया. कबाड.ी की शिकायत

मंगल कार्यालय के सामने अतिक्रमण कर असामाजिक तत्वों के कबाड की की दुकान लगाई है. उन्हें हटाने की मोजे ने पाटणसावंगी थाने में शिकायत की थी. कबाड की ने भी मोजे की फर्जी शिकायत कर दी. पाटणसावंगी पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई कर दी. उसने अतिक्रमण हटाने का प्रयास नहीं किया. इस शिकायत से कबाड मोजे को सबक सिखाने की फिराक में थे.

डब्ल्यूसीएल पर भी संदेह
मोजे ने डब्ल्यूसीएल के अधिकारियों की भी समय-समय पर शिकायतें की हैं. इस वजह से वह कुछ अधिकारियों की आंख में खटके हुए थे. ऐसे में किसी बडे. घोटाले को दबाने के लिए उनकी हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement