Published On : Wed, Aug 28th, 2019

मेट्रो के पिल्लरों पर पोस्टर और बैनर लगाने वालों पर अब होगी कार्रवाई

Advertisement

नागपूर – शहर में देखने में आया है की शहर की दीवारों पर और कई सरकारी इमारतों पर अवैध तरीके से और नियमो के खिलाफ बैनर और पोस्टर लगाए जाते है. जिसके कारण उस जगह का विद्रूपीकरण हो जाता है. शहर में महा-मेट्रो पिल्लरों पर भी इसी तरह से कई जगहों पर पोस्टर दिखाई दे रहे है. जिसको लेकर मेट्रो ने नाराजगी जाहिर की है.

इसी को लेकर नागपूर शहर में महा मेट्रो के पिलर पर चिपकाए गए बॅनर व होर्डिंग को लेकर महा मेट्रो ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में महा मेट्रो की ओर से पुलिस प्रशासन और नागपूर महानगरपालिका के साथ समन्वय किया जा रहा है तथा इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी.