Published On : Mon, Dec 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Parseoni News : सरपंच पद हेतु७५ उम्मीदवारो मे २९ पुरुष तथा ४६ महिला उम्मीदवार

Advertisement

तालुका मे महिलाओ उम्मीदवारो मे उत्साह.

पारशिवनी/ Parseoni : पारशिवनी तहसील की २१ ग्राम पंचायत के चुनाव के फार्म भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से रात्रि तक विविध राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण से पहुंचे हजारों लोगों का तहसील परिसर में हुजूम उमड़ पड़ा . वहीं सीधे जनता से सरपंच का चुनाव होने से सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों की उत्सुकता भी अधिक दिखाई दी .

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

१८ दिसंबर को संपन्न होनेवाले चुनाव के लिए सरपंच पद तथा सदस्य पद के लिए नामांकन पेश किये गये. तथा राजनीति की बयार अंतिम चरण में पदाधिकारी,कार्यकर्ता पार्टी के कामकाज में जुटकर गांव – गांव प्रचार के लिए घूमते दिखाई दे रहे तहसील पारशिवनी के टेकाडी (को ख), निलज खंडाळा( डुमरी), वाघोडा, बखारी, करभाड, पारडी, डुमरी कला, खंडाळा( मरियम बी), पालोरा, गोडेगाव, नांदगाव, बोरडा, दहेगाव जोशी, सालई( मोकासा), जुनी कामठी, तामसवाडी, सालई( माहुली), मेहंदी, और साटक ग्राम पंचायत के लिए २१ सरपंच तथा १७७ सदस्य हेतु चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं .

इस चुनाव के लिए पुरुष२१.९९२ तथा १९३४६ महीला कुल ४१३३८मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे . कुल ६७ प्रभाग हेतु १७७ ग्रा पं सदस्य हेतु ४४८ नामाकन भरे गये जिनमे २२७ पुरुष उम्मीदवार व२२१ महिला उम्मीदवारो ने फार्म भरे तो सरपंच कुल७५ उम्मीदवारो ने फार्म जमा किये जिनमे २९ पुरुष सरपंच हेतु तथा ४६ महीला सरपच पद हेतु नामकन भरे है

Advertisement
Advertisement