Published On : Sat, Jul 13th, 2019

बच्चों को मानसिक तकलीफ देने वालों के खिलाफ शिकायत दे पालक: आरटीई एक्शन कमेटी

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जनसुनवाई गडचिरोली में प्रशासनिक इमारत में 19 जुलाई को होनेवाली है. इस सुनवाई में नागपुर जिले के 18 साल तक के बच्चों पर होनेवाले अत्याचार सम्बंधित शिकायतें सुनी जायेगी.

पालक जिला महिला व् बाल विकास अधिकारी कार्यालय के मार्फ़त लिखित रूप में शिकायत दे सकते है. सुनवाई के दौरान उन शिकायतों पर गौर किया जाएगा, साथ ही उनका निपटारा किया जाएगा.

शिकायत के तहत घरेलु कामगार के तौर पर घातक व्यवसाय में बच्चों को शामिल करना, बाल कामगार के रूप में घटे मामले में मुहावजे की शिकायत, एसिड अटैक से जुडी शिकायत आदि के अलावा अनिवार्य शिक्षा कानून (आरटीई) मिड डे मिल, स्कुल फ़ीस से सम्बंधित स्कूलों में हुए शारीरिक व् मानसिक शोषण, बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं देने, स्कुल परिसर का गलत उपयोग पर शिकायत दर्ज करा सकते है.आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन

शाहिद शरीफ ने बताया की उन्होंने बच्चों पर होनेवाले अत्याचार के खिलाफ आयोग में शिकायत की है. इस संबंध में 11 जुलाई को बैठक आयोजित की गई थी.