Published On : Thu, Sep 29th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

पालक डरे नहीं शिकायत करें : अश्विनी काळे

Advertisement

नागपुर – नंदनवन कॉलोनी स्थित ज्ञान विकास विद्यालय द्वारा विद्यार्थी तथा पालकोकें समुपदेशन हेतु नंदनवन पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था । बच्चे चुराने वाली टोली सक्रिय होने की अफवाह से पालको के मन में तथा शाला प्रशासन के मन में भय का वातावरण पनप रहा था । सोशल मीडिया में वायरल मैसेज तथा भयानक कुछ वीडियो के कारण सभी तरफ भय तथा असुरक्षा का विषय जोरो से फैल रहा है। जिस पर नंदनवन पुलिस थाना की सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी काले ने समूपदेशन करते हुए कहा कि अफवाह पर विश्वास ना करें । वायरल वीडियो मैसेज की जो झूठी खबरें फैलाई जा रही है उसकी खूद तहकीकात करें।

अपने शहर में या राज्य में बच्चों को चुराने वाली जैसी या भयानक कोई अनुचित घटना नहीं हुई है। झूठी बातों पर विश्वास रखकर गलत कदम ना उठाएं कानून अपने हाथ में ना ले, अनजान संशयास्पद व्यक्ति या वातावरण दिखाई दे तो तत्काल पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर पर कॉल करें । नंदनवन पुलिस स्टेशन को शिकायत करने हेतु फोन नंबर 0712-2712190/92 यह नंबर भी जारी किए ।पुलिस अधिकारी लीना थुल ने सीधे बच्चों से संवाद प्रस्तापित करते हुए कहा कि, आप बिना पेरेंट्स के घर के बाहर न जाये, भीड भाड मे नहीं जाए, अपना स्वास्थ संभाले, अच्छे भोजन करे, डरें नही, पढ़ाई करे ।शाला प्रशासन द्वारा सुरक्षा द्वारा अच्छा कदम उठाया गया है ।अनजान व्यक्ति से बात न करें तथा चाकलेट आदि वस्तुएं ना ले। माननीय पुलिस आयुक्त द्वारा इस विषय में सख्त कदम उठाए गए हैं।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

झूठी खबरें एवं डरावने वीडियो ना देखें। पालक वर्ग ऐसे वीडियो फॉरवर्ड ना करें उसे डिलीट कर दें । कहीं पर भी संशयित वातावरण दिखाई देने पर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दे । बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि अभी परीक्षा नजदीक है भयमुक्त होकर पढे।अपने माता-पिता के साथ स्कूल में आये।

इस अवसर पर हेड कॉन्स्टेबल सुधाकर सोनकुसारे ने भी प्रासंगिक उद्बोधन किया तथा अन्य अधिकारी तेजराव इंगोले, सुभाष कोहकरें , करुणा मेषकर ने भी शिक्षक पालक तथा विद्यार्थियों से बातचीत की। सभी अधिकारी वर्ग का स्वागत प्रधानाध्यापिका सरोज जैन ने किया । वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा विधानी ने पालको की समस्या एवं सूचनाओं को मान्यवर के समक्ष रखा। सिद्धांत नखाते ने संचालन किया तथा आभार माना। युगल रेवतकर , सोनाली नरूले, पूनम पांडे ,सुनीता कापसे जयश्री चापले ,कविता चावरे, सुनीता सुखदेवे मीरा राजूरकर, माया वाघ, दीप्ति नीखाड़े ,ज्योति खोबरागडे आदि शिक्षकवर्ग ने सभा की व्यवस्था संभाली।

Advertisement
Advertisement