महाराष्ट्र के झलाना में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे की जुबान फिसल गई. पंकजा मुंडे ने कहा कि वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई? मैं कहती हूं कि राहुल गांधी के गले में बम बांधो और वहां (पाकिस्तान) भेज दो. आजकल लोग खड़े हो जाते हैं और नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगते हैं, मोदी भी इन लोगों को नहीं जानते हैं, लेकिन फिर वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई?, स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए?, उनके गले में बम बांधो और हेलिकॉप्टर से फेंक दो…ये लोग आर्मी पर संदेह कर रहे हैं. जिस तरीके से जवान सीमा पर लड़ते हैं उसी तरह आप को भी सैनिकों की तरह लोकतंत्र के लिए लड़ना चाहिए
Published On :
Mon, Apr 22nd, 2019
By Nagpur Today
राहुल गांधी के गले में बम बांधो और पाकिस्तान भेज दो-पंकजा मुंडे
Advertisement