Advertisement
नागपुर। दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना उम्मीदवार पंजू तोतवानी ने प्रचार में बढ़त हासिल की है. प्रस्थापित उम्मीदवारों के खिलाफ उनका दावा मजबुत माना जा रहा है. उन्होंने दक्षिण-पश्चिम का विकास करना ही अपना उद्देश बनाया है. उन्होंने नरेंद्र नगर, मनीष नगर, अजनी रेलवे कॉटर, न्यू बाबुलखेड़ा, पार्वती नगर, भगवान नगर, रामेश्वरी, जोगीनगर का दौरा कर नागरिकों की समस्यायों का निराकरण किया.
इस दौरान जनता की ओर से तोतवानी को भरी प्रतिसाद प्राप्त हुआ. जगह-जगह कुमकुम तिलक लगाकर इनका स्वागत किया गया. इस दौरान ललित गजभिये, श्रीकांत कर्वे, अनीता मैसेकर, शारदा ढोके, वनिता जुनघरे सहित असंख्य कार्यकर्ता, तथा नागरिक उपस्थित थे. सभी ओर जय भवानी जय शिवाजी का नारा गुंज रहा था.