नागपुर: अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड नागपुर द्वारा भारत गौरव राष्ट्रसंत मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के 49 वे अवतरण दिवस पर आयोजित पुलक पर्व समाज मे प्रशंसनिय कार्य करनेवालों का विशेष सन्मान किया गया.
मंच के कार्यो मे सहयोग करने के लिये पार्षद आभा पांडे का सन्मान महिला मंच की अध्यक्षा छाया उदापुरकर, महामंत्री शुभांगी लांबाडे ने किया. सम्मेद शिखरजी यात्रा के संघपति समाजसेवी दिलीप शांतिलाल जैन, आचार्यश्री गुप्तिनंदीजी गुरुदेव के चातुर्मास मे समर्पित रूप से सेवा देनेवाले संयोजक नितिन नखाते, सतीश जैन पेंढारी, रजनीश जैन ठोल्या, दिलीप राखे, डॉ. रिचा जैन का मोती की माला, पुष्पगुच्छ, दुपट्टा देकर सन्मानित शाखा अध्यक्ष शरद मचाले, कुलभुषण डहाले, सूरज जैन पेंढारी, पंकज बोहरा, प्रकाश उदापुरकर ने किया.
इस अवसर पर पार्षद आभा पांडे ने कहा मानव सेवा के साथ मूक प्राणियों की सेवा पुलक मंच करता है. पानी के प्राणियों को दूर दूर भटकना पडता है यह बात ध्यान मे आते मूक प्राणियों के काम शुरू किया. मै पुलक मंच के कार्यो से प्रभावित हु. देश के सशक्त संगठनो मे पुलक मंच का नाम आता है. कुछ संगठन का काम कागज पर, अखबारो तक ही सीमित रहता है उसके आगे कुछ नही करते लेकिन मैंने पुलक मंच का प्रत्यक्ष देखा और खुशी हुई. वास्तविक जो काम संगठन करना चाहिये वह काम पुलक मंच ने किया. संचालन मनोज बंड ने किया. आभार प्रदर्शन अनंतराव शिवणकर ने किया. कार्यक्रम मे मगनलाल दोशी, मनोहरराव उदेपुरकर, निलय मुधोळकर, प्रभाकर मानेकर, निशिकांत काटोलकर, अतुल महात्मे, रमेश उदेपुरकर, नरेश मचाले, नितिन रोहने, कुलभुषण डहाले, विनय सावलकर, प्रफुल्ल जैन, रजनी फुलंबरकर, शुभांगी पोहरे, प्रीति पेंढारी, संगीता पेंढारी, रश्मि टक्कामोरे, मनीषा रोहने आदि उपस्थित थे.
