
पिंपरी चिंचवड इलाके का मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुणे स्थित पिंपरी चिंचवड इलाके के कालेवाड़ी परिसर में पार्क स्ट्रीट सोसायटी में यह शादीशुदा महिला रहती थी। कुछ साल पहले उनकी शादी हुई थी लेकिन आज शाम 5 बजे के करीबन पल्लवी ने आत्महत्या कर ली। पल्लवी का एक साल का एक साल का बच्चा है जो बीमार था। पल्ल्वी उसे लेकर आज हॉस्पिटल गई थी।
बच्ची को अस्पताल से दिखाकर लौटी थी
हॉस्पिटल से लौटने के बाद कुछ देर बाद पल्लवी ने 12 मंजिल से गारबेज डालने वाली डक में छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली। पल्लवी के छलांग लागते वक्त घर मे उसका बेटा और उसकी सास मौजूद थे। इस घटना में पल्लवी गंभीर रूप से घायल हुई थी। उन्हे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर रूप से चोट लगने की वजह से पल्लवी की मौत हो गई।
बड़ी कंपनी में थी इंजीनियर
पल्लवी हिंजवडी परिसर में एक कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं। पल्लवी के पति भी आई टी कंपनी में कार्यरत हैं। हंलाकि अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारण कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।








