Published On : Thu, Oct 10th, 2019

मुख्यमंत्री के लिए निकाली गई प्रचार पदयात्रा में रंगा स्वालम्बी नगर, कामगार कॉलोनी, सुभाष नगर परिसर

Advertisement

नागपुर: दक्षिण पश्चिम के विधानसभा उमेदवार और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रचार के लिए निकाली जा रही पदयात्राओ का दौर जोर शोर से चल रहा है. गुरुवार 10 अक्टूबर को बंडू सोनी ले आउट, गोपाल नगर, संभाजी चौक, शिवाजी चौक, आईटी पार्क परिसर, दत्त मंदिर परिसर, पठान ले आउट, लोखंडे नगर, स्वालम्बी नगर, कामगार कॉलोनी और सुभाष नगर परिसर में हजारों कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा नेता संदीप जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के प्रचार के लिए पदयात्रा निकाली गई. परिसर में रैली का जगह जगह पर स्वागत किया गया. कई जगहों पर नागरिको की ओर से फूल बरसाएं गए तो वही कई जगहों पर संदीप जोशी की आरती उतारी गई. प्रचार के दौरान भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने नागरिकों से भेट की ओर उन्हें अभिवादन किया. रैली को देखने के लिए इस दौरान काफी नागरिक सड़को पर जमा हो गए थे. मुख्यमंत्री की पदयात्रा में भले ही मुख्यमंत्री मौजूद न हो लेकिन भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की ओर से उनकी कमी खलने नहीं दी जा रही है.

कार्यकर्ता पुरे जोश के साथ मुख्यमंत्री के प्रचार प्रसार में लगे हुए है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओ में और बुजुर्गो में काफी उत्साह देखने को मिला. पदयात्रा के दौरान मानों पूरा परिसर भाजपामई हो गया था. इस दौरान नंदाताई जिचकार, मंडल अध्यक्ष रमेश भंडारी, दिलीप दिवे, सोनाली कडु, प्रमोद तभाने, विनायकराव चमाटे, कैलाश येसने, योगेश थापे, अनूप वर्मा, जयंतराव पवार, लक्ष्मणराव भोले, सुनील गोले, राजू वाघ, प्रवीण पाटिल, वर्ष रेकवार, सुवर्णा वानखेड़े, अनीता मानकर, ज्योति नाकतोड़े, नरेश शेंडे, शैलेश लायसे, सुनील वासनिक, जीतू काबले, नंदा मिलमिले, वर्षा मानकर, प्रभाकर मोहोड़, राजेश केवाटे, हरिकृष्ण धनविजय, बबन दियेवार, विवेक मेंढी, उमेश कडु, दानी, अंकित दास, शुभम कनोजिया, श्रेयंश शाहू, निर्मला भापकर, सुशीला भोयर, हिरेन बालबुधे समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.