
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की खबर से व्यथित हूँ | सुषमा जी का जाना पूरे राष्ट्र के लिए अपूर्णिय क्षति है। प्रखर वक्ता राजनीति मे अद्भुत असाधारण आदर्श स्थापित करने वाली नेत्री थी सुषमा जी। वह सिर्फ एक ट्वीट पर विदेश में फंसे किसी भारतीय की मदद के लिए तुरंत सक्रिय हो जाती थी। वे हमेशा हमें स्नेह और मार्गदर्शन करती थीं। उनका अंतिम ट्वीट भी देशभक्ति के लिए था । उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
Advertisement








