Published On : Sun, Apr 19th, 2020

पीडी गुप्ता फाउंडेशन ने पूर्वी विदर्भ में वितरित किये 10000 पैकेट

Advertisement

संस्थापक अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों को मदद करता आया हैं फाउंडेशन

नागपुर/चंद्रपुर – पी.डी. गुप्ता फाउंडेशन कोरोनो वायरस महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में लगाए गए कर्फ्यू से प्रभावित दैनिक ग्रामीणों, बेघर और अन्य लोगों को भोजन प्रदान करने के लिए आगे आया है। फाउंडेशन ने देवली, वर्धा, रामटेक और चंद्रपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर लोगों को लगभग 10,000 खाद्य पैकेट वितरित किए।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा, उनके संस्थापक अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए इसकी स्थापना 1 दशक पूर्व की थी,इस कठिन समय में जरूरतमंदों को आधार देने के उद्देश्य से पिछले 1 सप्ताह से खाद्य पैकेट का निशुल्क वितरण जारी हैं फाउंडेशन के कहना हैं कि “हमें लगता है कि मनुष्य के रूप में, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनकी ज़रूरत के समय में हमारे बीच सबसे कमजोर लोगों की मदद करें।”