Published On : Tue, Aug 1st, 2017

वेकोलि में मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Advertisement


नागपुर:
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यायल में 31 जुलाई को उपन्यास सम्राट, कलम के सिपाही जैसे अलंकारों से विभूषित मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) बी. के. मिश्रा, महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख इकबाल सिंह एवं उपस्थित विभागाध्यक्षों ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर मिश्रा को मुंशी प्रेमचंद का साहित्य भी भेंट किया गया। डॉ. मनोज कुमार, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) ने मुंशी प्रेमचंद के जीवन परिचय एवं साहित्य पर प्रकाश डाला।


तत्पश्चात बी. के. मिश्रा की अध्यक्षता में वेकोलि की 197 वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में वेकोलि मुख्यालय और क्षेत्रों में राजभाषा हिन्दी के कामकाज की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सलाहकार सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।