Published On : Mon, Mar 28th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

खामला मे जय झूलेलाल आयो लाल झूलेलाल का आयोजन.

Advertisement

नागपूर, खामला सिंधी कॉलोनी मेँ हर वर्ष कीं तरह इस वर्ष भी साई झूलेलाल निर्मित जयंती का आयोजन 1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2022 तक मनाए जा रही हैं जिसे खामला के सभी लोग जोर-शोर से तैयारियों मेँ लगे हैं 26..3..2022 को खामला में उदासी दरबार परिसर में सिंधी समाज के सभी लोगों की मिलकर एक सभा हुई हर किसी ने अपने विचार रखे औऱ महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया और अलग-अलग कमेटी बनाई गई, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री नारायण जी आहूजा ने इस उत्सव में सभी लोगों को शामिल होने की विनती की इस कार्यक्रम में होने वाले 1 अप्रैल 3 अप्रैल तक संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के बारे में आयोजक विनोद जेठानी नें सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की विनती की

तीन दिन के इस महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा श्री घनश्याम रामचंदानी उत्तम गलानी शंकर फुलवधानी बनाई इसमें सभी ने मिलकर अपने-अपने विचार रखे इस चर्चा में शामिल पुज्य सिंधी पंचायत व पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल अमृत वेला परिवार गुरु संगत दरबार राजा वीर मंदिर ट्रस्ट सभी संस्थानों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभी लोगोँ का स्वागत श्री मोहन चावला ने किया इस चर्चा की बैठक को सफल

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

करने के लिए दिलीप मंघनानी ने अपनी भूमिका निभाई सहयोगी श्री अशोक जेठानी किशनजी बबु लालवानी प्रताप लालवानी आनंद राम आसूदानी अनिल गाजरानी सचिन करमचंदानी संजय उदासी अमित मुरजानी सुरेश कटियार रमेश लाल भावनानी राजकुमार थदानी संजय बुधरानी कमलेश हिरानी सुन्दर दास गुरुबानी रवि गुरबानी सन्तोष तोतवानी व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे पुज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल की अध्यक्ष उदासी दरबार की दीदी डॉक्टर कुमारी पुष्पा उदासी ने सभी का धन्यवाद किया

Advertisement
Advertisement