31 मार्च 2017 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र, निदेशक (कार्मिक), डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी) श्री. टी. एन. झा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वेकोलि के कर्मीगण श्री.एन.डी.जोशी, वरिष्ठ प्रबंधक(सचिवीय), श्री. के. आर. धुर्वे, वरिष्ठ प्रबंधक(केमीस्ट), श्री.वी.के. झा, वरिष्ठ प्रबंधक(जनसंपर्क), श्री.दीपक हेडाउ, चालक सह मैकेनिक सेवानिवृत्त हुए।
समारोह में कल्याण विभाग के उप महाप्रबंधक श्री.एस.एस.रजा, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्याण विभाग के श्री. ए.एन.वर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक (सी.एस.आर) ने किया।