Published On : Tue, Aug 20th, 2019

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मियों ने शुरु की 1 महीने की हड़ताल

Advertisement

नागपुर- केंद्र सरकार ने देश के आयुध निर्माणी के निजीकरण का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अमरावती रोड स्थित आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के निर्णय का विरोध किया. इसके साथ ही लगभग 1 महीने तक कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल की शुरुवात की है. वर्तमान समय पर देश भर में कुल 41 आयुध निर्माणी हैं.

आजादी के पूर्व इनकी संख्या 18 थीं. आयुध निर्माणी का कार्य आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता के मार्गदर्शन पर चलता है. वर्तमान सरकार ने सभी 41 आयुध निर्मिाणी के निजीकरण का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय का देश की मान्यता प्राप्त सभी 11 ट्रेड यूनियन ने विरोध किया है. रक्षामंत्री को इस आशय का निवेदन देकर कामगारों ने अपनी भावना से अवगत कराया. किंतु सरकार निजीकरण की तैयारी में है. इस निर्णय के विरोध में ही नागपुर समेत अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है.