Published On : Tue, Sep 1st, 2020

विपक्ष नेता ने नए आयुक्त से औपचारिक मुलाकात की

– मिला पूर्ण सहयोग का आश्वासन

नागपुर – आज मंगलवार दोपहर मनपा में विपक्ष नेता तानाजी वनवे के नेतृत्व में कांग्रेस का शिष्टमंडल ने नए मनापायुक्त राधाकृष्णन बी से उनके कक्ष में मुलाकात की,उन्होंने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

औपचारिक चर्चा के दौरान वरिष्ठ नगरसेवक किशोर जिचकर,जुल्फेकार भुट्टो,रमेश पुणेकर,आइशा उइके आदि उपस्थित थे। अल्प स्वागत सत्कार बाद नए आयुक्त ने कहा कि वे पक्ष-विपक्ष में भेदभाव नहीं करेंगे। फिलहाल इन दिनों कोविड को प्राथमिकता दे रहे हैं,

जिसमें सभी का सहयोग की आवश्यकता हैं। जितने भी रुके प्रकल्प और काम की समीक्षा कर उसे शुरू करवाने पर जोर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement