Published On : Thu, Feb 28th, 2019

पुणे में दिव्यांगों मुख्य बधिर युवकों पर लाठीचार्ज के विरोध

Advertisement

नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अपंग सेल ने विरोध प्रदर्शन किया

नागपुर : पुणे में मा.अपंग आयुक्त के सामने बेरोजगार मुख्य बधिर युवकों ने अपनी मांगो के लिए शांति पध्ती से मोर्च निकला पर शासन और सरकार ने उन युवा कि मांग ना मानते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। उसके विरोध में नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अपंग सेल के अध्यक्ष नगर सेवक श्री दिनेश यादव जी के नेतृत्व में संविधान चौक पर भाजपा सरकार के विरोध में नारे निर्देशन और काली पट्टी बांधकर पुणे की घटना का निषेध किया और सामाजिक न्याय मंत्री जो दिव्यांगों की मांगों को गंभीरता से न लेते हो तो । दिव्यांगों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में ना बोलते हो तो ऐसे सामाजिक न्याय मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

इस आंदोलन में ईश्वर घोराटकर, दुर्गेश पांडे, हफीज अंसारी, कमलेश लांजेवार, मतीन बेग, अमोल मरोतकर, हर्षवर्धन खोबरागडे, रेवाराम टेम्भूरने,अनन्त ढोले, श्याम गुप्ता, सचिन जूणांकर, दिनेश बरगट, अबू बकर अंसारी, संजय डोंगरे, मुस्तफा अंसारी, अमित पटेल, रणजीत जोशी, धम्मदीप मेश्राम, नितिन बागडे, अशोक रश्में, ए वी ढोले, स्वाति प्रजापति, आशीष आमदरे, मांगेश कावटे, सचिन चादुरकर, महेश वर्मा, रोशनी मेंढेकर, पंकज ढोले, यतिन व्यास, शरद कटारिया, भूमेश मरेडकर, हरीश पसोडकर, लालीत अग्रवाल, श्याम गुप्ता, सचिन जुननकर, अशोक आहूझे, मिथुन धांडे, नितिन खेलकर, शीतल कीमतकर, प्रशांत निखाड़े, अभय गुणकर, अमोल भोंगड़े, श्रीकांत भोंगड़े, अक्षय रोड़े, ईश्वर गोटवाते, पवार, रामु केशर, गुलाम अंसारी, दिनेश बर्वे, जितेश बंसल, अमित पटेल, राजेंद्र गायकवाड, प्रशांत भोंडावे, बीमा भोंडावे, अशोक दुबे, सुमेश राठी हरीश पुष्तकर, ललित अग्रवाल, श्रीकांत मिश्रा,अजीत सिंह, धीरज पांडे, प्रवीण सहारे, सचिन वासनिक, वीरेंद्र यादव, आदि उपस्तिथ थे,