Published On : Wed, Sep 28th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

घोंसा ओपनकास्ट में खुलेआम कोयले की कालाबाज़ारी

Advertisement

नागपुर – विश्वसनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खुली खदान में खुले आम पैसे लेकर कोयला बेचा जा रहा है.वेकोलि कांटा घर में तैनात कर्मी विलास वाघमारे ट्रक ड्राइवर को 10,000 टन कोयला 100 रुपए टन से बेच रहा है और उसके एवज में नगदी वसूली भी कर रहा है.

अब देखना यह है कि वणी नार्थ एरीया के महाप्रबंधक उक्त भ्रष्टाचार और काला बाजारी करने वालो पर क्या कार्रवाई करते हैं,इस धांधली में खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक और खान प्रबंधक व सुरक्षा प्रभारी की मिलीभगत हैं.

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त धांधली की शिकायत CMD से करने पर तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार और अभी घोन्सा खदान में खान प्रबंधक बासुटकर ने सिर्फ वाघमारे की बदली वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खदान से जुनाड खदान में बदली कर दी है.

Advertisement
Advertisement