Published On : Fri, Apr 27th, 2018

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अध्ययन केंद्र का उद्घाटन हुआ रद्द

Advertisement

नागपुर – राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ द्वारा नवनिर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अध्ययन केंद्र विवादों में घिर गया है. 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों इसका उद्घाटन व लोकार्पण होना था. इस बीच अध्ययन केंद्र के निर्माणकार्य को लेकर विद्यापीठ द्वारा मनपा नगर रचना विभाग से किसी तरह की अनुमति नहीं लेने का मामला सामने आया है.

न नक्शा मंजूर कराया और न जरूरी एनओसी ली गई. पत्रकारिता अभ्यास मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने इसे लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र जारी कर अध्ययन केंद्र की वैधानिक पर सवाल उपस्थित किए है. केंद्र के निर्माण को लेकर उठे सवालों से इसका सीधा असर उद्घाटन समारोह पर पड़ा है.

विवादों को देखते हुए नागपुर विद्यापीठ ने उद्घाटन कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया है. विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. पूरणचंद्र मेश्राम ने आधिकारिक रूप से यह कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा की है. जल्द ही नई तारीख तय कर उसे सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया है.