Published On : Wed, Feb 15th, 2017

अब एसटी बसों में यात्री खूब ले रहे वाईफाई का मजा

Advertisement


नागपुर: 
चलती बस में नेटवर्क ना मिलने से कई बार इंटरनेट सर्फिंग मुश्किल हो जाती है। लंबी दूरी के सफ़र के लिए तो समस्या और भी गहरी हो जाती है। यही वजह है कि एसटी महामंडल की ओर से हाल ही में मुफ़्त में वाईफाई कनेक्टिविटी यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

ख़ास बात यह है कि १५० बसों में फिलहाल यह व्यवस्था की गई है। नागपुर बस परिमंडल से तकरीबन ५०० बसें संचालित होती हैं। अब सारी बसों में वाई फाई व्यवस्था करने की योजना है।


गणेश पेठ बस अड्डे के स्टेशन मैनेजर अनिल आमनेरकर ने बताया कि हफ़्ते भर पहले शुरू की गई व्यवस्था में लगातार इंटरनेट यूज कर यात्री बड़े खुश हैं। अब निजी बसों में भी सफर करनेवाले यात्री इस ख़ास सेवा का लाभ उठाने के लिए एसटी बस से सफर करना पसंद कर रहे हैं।

Gold Rate
Wednesday 19 March 2025
Gold 24 KT 88,900 /-
Gold 22 KT 82,700 /-
Silver / Kg 101,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement