Published On : Fri, Mar 26th, 2021

RTE में विगत वर्ष की तुलना में मात्र 50% ही आवेदन किए गए

Advertisement

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रक्रिया एक माह विलंब से ही शुरू की गई और उसमें भी एक सप्ताह के लिए प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी OTP और SMS नहीं आने की वजह से और वहीं दूसरी ओर प्रक्रिया धीमी गति से कार्य कर रही थी

इन समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने समय अवधि आगे बढ़ायी थी लेकिन पुनः लॉकडाउन होने के कारण पालकों को आवेदन करने का अवसर से वांछित रहना पड़ा है और विगत वर्ष की तुलना में हम बात करें तो 56, हज़ार आवेदन आए थे और आज दिनांक शुक्रवार तक 22978 ही आवेदन प्राप्त हुए।

आर टी ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मुहम्मद शाहिद शरीफ़ में की माँग की है कि प्रक्रिया की तिथि बढ़ायी जानी चाहिए।