Advertisement
नागपुर– कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके विरोध में महाराष्ट्र के किसानों में काफी नाराजगी है. इसी नाराजगी के चलते राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीड पोस्ट द्वारा ‘ प्याज की माला ‘ उनके निवास्थान पर भेजी गई है.
इस दौरान नागपुर शहर युवती कांग्रेस की शहरअध्यक्ष पूनम रेवतकर, आकांक्षा पवार व धनश्री बावने ने बताया की महाराष्ट्र के सभी किसानों की तरफ से किसान कन्या के रूप में प्रधानमंत्री से निवेदन है की भारत यह कृषि प्रधान देश है और प्याज निर्यात पाबंदी का यह तुग़लकी निर्णय वापस लिया जाए. प्याज के निर्यात पाबंदी से किसानों पर आर्थिक मार पड़ेगी.
Advertisement