नागपुर: देसी कट्टा लेकर घूमने वाले एक संदिग्ध मुजरिम को कामठी पुलिस ने स्थानिक मछली-मार्केट से गिरफ्तार किया है. इस शख्श का नाम जफ़र अब्बास (28) बताया जा रहा है.
दरअसल कामठी पुलिस को यह खबर मिली थी कि, ये शख्श मछली मार्केट के इलाके में देसी कट्टा लेके घूम रहा है. उसीके अनुसार पुलिस ने मुजरिम जफ़र को नागमंदिर के पीछे वाले नगर निगम के एक ब्लॉक से धर दबोचा. उसके पास से लोहे व् पीतल से बना एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
जफ़र के खिलाफ कामठी पुलिस थाने में आई.ए.ए. के सेक्शन 3 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की छानबीन जारी है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement