Advertisement
नागपुर: कपिलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंगुलिमाल नगर स्थित प्रबोधन अपार्टमेंट में अज्ञात आरोपियों ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपए मूल्य के आभूषण और कैश की चोरी की। पुलिस ने रजनीश कुमार प्रकाश वर्मा (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
रजनीश शनिवार रात को करीब 11 बजे घर में ताला लगाकर कहीं गए थे। तकरीबन आधी रात को एक अज्ञात आरोपी ताला तोड़कर उनके घर में दाखिल हुआ। बेडरूम की अलमारी से कुल 1.49 लाख रुपए नकद और सोने के आभूषण चोरी कर वह घटनास्थल से फरार हो गया।
रविवार सुबह करीब छह बजे रजनीश घर पर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। कपिलनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।