Published On : Fri, Nov 5th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

संविधान चौक में किसान ज्योत प्रज्वलित 26 नवंबर को 26 करोड़ दीप जलाएंगे

Advertisement

नागपुर: किसान के सन्मता करेंगे और पूरे भारत देश में भारतीय किसान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत तेलंग तथा भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश ठाकरे इनके नेतृत्व में संयुक्त रिपब्लिकन पार्टी के नेता प्रकाश कुंभे, निरंजन वासनिक जनता दल सेकुलर के प्रदेश महासचिव डॉ. विलास सुरकर तथा जनता दल सेकुलर के नागपुर शहर अध्यक्ष रमेश शर्मा आजमगढ़ सचिव जनता दल सेकुलर नागपुर निलेश वाघमारे कक्षा वाघमारे इनके उपस्थिति में संविधान चौक में पिछले कई महीनों से किसान ३ नियमों के विरुद्ध बैठे किसानों के आंदोलन के समर्थन आर तथा जिन किसानों ने आहुति दी ।

इनके सनमाना किसान ज्योत प्रज्वलित की गई । इस समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का नियम का पालन किया गया और यह कार्यक्रम आरंभ किया गयाl योगेश ठाकरे ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के तमाम राज्य के राजधानी में किसान जोधपुर अजीत की जाएगी किसानों को न्याय मिलने के लिए इज्जत का प्रचलन किया जाएगा इसी तरह भारतीय किसान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 26 नवंबर को पूरे देश में किसानों के साथ 26 करोड़ दीप जलाएंगे

इस अभियान में किसानों के हितेषी रहने वाले सामाजिक शैक्षणिक पुरुष संगठन एवं राजनीतिक संगठन के मान्यवर अपने क्षेत्र में मेणबत्ती, दीया, या ज्योत जलाकर 26 करोड़ जोत जलाने के उपक्रम को सफलता हेतु अपना अपना योगदान आप अपने क्षेत्र में देंगे यह नैतिक जिम्मेदारी देश के अन्नदाता किसान के हेतु उनके परिश्रम के हेतु उनके सम्मान मे पूरे देश में 26 करोड दीप जलाने का संकल्प किसान ज्योत के इस उपक्रम के अवसर पर पूरे देश की जनता को अन्नदाता के समान अर्थ 26 करोड़ दीप जलाने का संकल्प किया है।आप सभी के सहयोग से सफल बनाने हेतु अपनी नैतिक जिम्मेदारी पूरी करें ऐसा कहाँ है।