नागपुर: मनपा स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली इन दिनों समझ से परे चल रही है. विगत सप्ताह बड़ी बड़ी बयानबाजी करने वाले स्वास्थ्य समिति के सभापति मनोज चाफ्ले से जब मीडिया ने सवालों पर सवाल दागे तो उन्होंने सत्तापक्ष और प्रशासन को सारी समस्याओं के लिए दोषी ठहरा दिया. अंत में उठाए गए सभी मुद्दों और उनके बयानबाजी का कागजी सबूत देने का वादा कर चलते बने.
आज सुबह जब नागपुर टुडे ने सभापति से मंगलवारी ज़ोन से संबंधित जानकारी देकर न्याय की मांग की तो तो उन्होंने समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया. उसके बजाय उनकी ओर से राजेश हाथीबेड़ संपर्क कर कहते हैं कि सभापति को संपर्क क्यों किया.
काम बताओ, उन्हें भी जानकारी दी लेकिन उनका भी कॉल समाचार लिखने तक नहीं आया. उन्होंने इतना जरूर कहा कि आयुक्त से शिकायत कर दो, काफी शिकायतें मंगलवारी ज़ोन स्वास्थ्य अधिकारी की बढ़ गई हैं.
इस बीच पता चला है कि ज़ोन के स्वास्थ्य अधिकारी छुट्टी पर चले गए हैं और उनके बदले गजभिए जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्हें भी संपर्क किया गया लेकिन मसला जस का तस बना हुआ है.
