Published On : Sat, Feb 28th, 2015

रामटेक : राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा मे चिचाला की ओमेश्वरी प्रथम


महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर परिषद में चिचाला की पुजा दमाहे द्वितीय

Omeshwari 1St
रामटेक (नागपुर)। राज्य स्तरीय राजीव गांधी खेल अभियान पुणे जिले के हवेली तहसिल के ‘जनता राजा कुश्ती केंद्र’ लोनी कंड मे 20 से 22 फरवरी को आयोजित किया गया था. कुस्ती स्पर्धा मे  रामटेक तहसिल के चिचाला गांव की ओमेश्वरी उदाराम बसीने ने 46 किलो वजन मे प्रथम क्रमांक पाया. दुसरी ओर अंतरराज्यीय स्पर्धा 24 से 26 फरवरी को गुजरात मे हुई. इस स्पर्धा मे भी ओमेश्वरी 4 थे क्रमांक पर रही. ओमेश्वरी के करतब व मेहनत देख कर गुजरात सरकारने उसे वहां रहने, शिक्षा देने व कुस्ती कोंच के प्रशिक्षण का 3 साल का खर्चा वहन करने का निर्णय लिया है. यह जानकरी उसके कोच ईश्वर मेश्राम व निलेश दमाहे ने दी. ओमेश्वरी इंदिरा गांधी कन्या विद्यालय नगरधन मे 9 वी कक्षा की छात्रा है. पिता खेती करते है. वे आज ही दोपहर गुजरात से वापस लौटी है.

दुसरी छात्रा पुजा दमाहे यह भी इंदिरा गांधी कन्या विद्यालय नगरधन की छात्रा है. उसने 17 से 19 फरवरी को आयोजित 17 वी महिला राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा अहमदनगर मे 48 किलो वजन मे भाग लिया. उसे द्वितीय क्रमांक मिला. दोनो छात्राओं का रामटेक बस स्टैंण्ड पर पत्रकारो व गांव के लोगो द्वारा उनका स्वागत किया गया व बैंड बाजे के साथ जुलुस रैली निकाली गई. उसके साथ विदर्भ से कुश्ती में शितल सव्वालाखे, प्रियंका मोहारे, दिपाली माहुले, प्रीया घरजाले  को भी गोल्ड मेडल मिले है.  विशेष बात यह है चिचाला गांव  मे कोच ईश्वर मेश्राम, निलेश दमाहे व तुलशिराम चैधरी ने स्वय के खर्चे से ‘न्यू पवनसूत तालीम महिला कुश्ती संघ’ तैयार किया है. इसमे चिचाला व परिसर की 20 से अधिक छात्रा हर दिन सुबह 4 से 7 बजे तक रियाज करती है. उसी तरह लडको के भी व्यायाम शाला है.  कुस्ती के भरो से ही चिचाला के 35 युवक बिते 5 साल मे मिलिटरी मे भर्ती हुए है.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कुश्ती स्पर्धा मे विजय पाने पर विजय पांडे, सादिक कुतुबी, दिपक गिरधर, हरिहर अपराजीत, मिताराम सव्वालाखे, पांडुरंग दमाहे,  सुभाष चव्हान, रेखा चव्हान, उदाराम बसीने,  राजवंती बसीने, लिलाबाई दमाहे ने बधाई दी.

Advertisement
Advertisement