रेलवे स्टेशन के पास घटी घटना
अमरावती। रेलवे स्टेशन चौक पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही बाइक ने राहगीर वृद्धा को कुचल डाला. जिसमें पार्वताबाई नथ्थुजी पुरी (५५) बेलपुरा निवासी की मौत हो गई, जबकि बाइक स्वर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना गुरुवार की दोपहर २:३० बजे घटी. मनोहर चिंतामन सोनोने (४६) चिचफैल निवासी अपने मित्र भूपेंद्र बिसन चव्हान (४४) हमालपुरा, राजापेठ निवासी के साथ मोटर साइकिल एमएच २७-११९८ पर सवार होकर राजापेठ से इर्विन चौक जा रहे थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास से पार्वताबाई सड़क क्रॉस कर दूसरी ओर जा रही थी, तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां पर्वताबाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दोनों की हालत नाजूक है.

Representational Pic
