Advertisement
नागपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) की बारहवीं कक्षा का रिजल्ट रविवार दोपहर को घोषित किया गया. विज्ञान शाखा में नागपुर के काटोल रोड स्थित सेंटर पॉइंट स्कूल की छात्रा ओजस्वी चौथाईवाले ने 97. 2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. ओजस्वी के पिता एजी ऑफिस में कार्यरत हैं और मां सेंटर पॉइंट स्कूल में ही शिक्षिका है. ओजस्वी को पढ़ाई के अलावा ड्राइंग और पेंटिंग बनाने का भी शौक है.
ओजस्वी का कहना है कि वह रोजाना नियमित और निश्चय करके पढ़ाई करती थी. आज क्या और कितना पढ़ना है यह भी तय करती थी. उसने बताया कि उसे आगे आर्किटेक्ट बनना है. अपनी कामयाबी के लिए ओजस्वी ने बताया कि स्कूल के शिक्षक और माता पिता ने काफी योगदान दिया और प्रोत्साहित किया. जिसके कारण ही आज वो इतने अच्छे परसेंटेज ला पाई है.
Advertisement