Published On : Mon, Sep 15th, 2014

उमरखेड़ : पंचायत समिति पर फिर कांग्रेस का कब्जा

Advertisement


श्रीमती कोतेवार सभापति, डॉ. चव्हाण उपसभापति निर्वाचित

Umarkhed Panchayat Sabhapati Padi Congreschya Pryag Kotewar Tar Upsabhapati Padi Dr. Vitthal Chavhan Binvirodh
उमरखेड़ (यवतमाल)।
 उमरखेड़ पंचायत समिति पर एक बार फिर कांग्रेस का निर्विवाद वर्चस्व हो गया. कांग्रेस की श्रीमती प्रयाग कोतेवार पंचायत समिति की सभापति और डॉ. विट्ठलराव चव्हाण उपसभापति चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. तहसीलदार सचिन शेजाल ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई. पिछले रोटेशन में पंचायत समिति का सभापति पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित था. उस वक्त श्रीमती आशा सिंगनकर सभापति चुनी गर्इं थी. ढाई साल का कार्यकाल उन्होंने सफलता के साथ पूरा किया. उनके साथ डॉ. विट्ठलराव चव्हाण उपसभापति के रूप में कार्यरत थे. चव्हाण दूसरी बार उपसभापति चुने गए.

सभापति पद के लिए भाजपा के बिटरगांव क्षेत्र की अश्विनी राठोड़ ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि उपसभापति पद के लिए मोहन नाईक और परत्मा गरुडे ने पर्चा दाखिल किया था. परिस्थिति को देखते हुए तीनों ने ऐन वक्त पर अपने पर्चे वापस ले लिए और कोतेवार-चव्हाण की जोड़ी ने पंचायत समिति पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस कार्यालय में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक विजय खड़से, तातू देशमुख, दत्तराव शिंदे, रमेश चव्हाण, संदीप हिंगमिरे, चिंतामणराव कदम, श्रीमती आशा सिंगनकर, ज्योति ढेंगे, विमल चव्हाण, छाया बुलध्वज सहित ढेर सारे पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above