Published On : Tue, Apr 23rd, 2019

श्रीलंका के चर्चेज़ में हुए आतंकी हमलों का जाहिर निषेध

नागपुर: यूनाइटेड क्रिश्चियन कांग्रेस व विदर्भ कैथलिक एसोसिएशन की ओर से ईस्टर के दिन, श्रीलंका के चर्चेज़ में हुए आतंकी हमलों का जाहिर निषेध किया गया।

यूनाइटेड क्रिश्चियन कांग्रेस के अध्यक्ष श्री. फिलिप जायसवाल ने आतंकियों द्वारा किए गए इस सीरियल बम ब्लास्ट की कड़ी निन्दा की व कहा कि शांतिप्रिय ईसाई समाज जो प्रभु यीशु ख्रीस्त के पुनरुत्थान को बड़े हर्षोल्लास से मना रहे थे और ऐसे वक्त पर मनोविकृत आतंकियों द्वारा बम ब्लास्ट कर लोगों को मारकर उन्होंने बेहद शर्मनाक व कायरता का काम किया है।

Advertisement

सारा ईसाई समाज इस से बहुत व्यथित हो गया है और इस तरह के आतंकी हमलों को रोकने के लिए सारे विश्व की सरकारों को कड़े कदम उठाने का आव्हान करता है।

इस हमले में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करके और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर नेल्सन फ्रांसिस, मनीष हिरेकन, मनीष स्वामी, विनोद सोनकर, अल्बर्ट जोसेफ, मीना एडापारा, माना देवानी, अन्नमा थॉमस, लिली मोने, माइकल मोर्डे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement