भद्रावती (चंद्रपुर)। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस भद्रावती की ओर से बैलगाड़ी उभारी मोर्चा निकाला गया. भद्रनाग स्वामी मंदिर, भद्रावती से तहसील कार्यालय भद्रावती तक मोर्चा निकाला गया. रा.यु.कां विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत काले के मार्गदर्शन में यह मोर्चा निकाला गया.
कपास को 7500 प्रति क्विंटल भाव मिले साथ ही सोयाबीन 5000 और धान 3500 प्रति क्विंटल भाव से ख़रीदे, किसानों को 20 हजार अनुदान दिया जाए, फसल कर्ज की मर्यादा 30 हजार प्रति एकर दिया जाए, चंद्रपुर जिले में शराब बंदी की जाए, रेत घाट की निलामी जल्द शुरू हो इस तरह की मांगो को लेकर यह मोर्चा निकाला गया. तहसील कार्यालय में आने के बाद नायब तहसीलदार किन्हेकर को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जल्द से जल्द मांगों का ज्ञापन सरकार को भेजा जाएगा ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया. इस मोर्चे में सेकड़ो किसान अपने बैलगाड़ी समेत उपस्थित थे.
भाजपा-शिवसेना सरकार ने किसानों को सिर्फ सपने दिखाए. भाजपा ने ‘अच्छे दिन आएंगे’ कहकर मजाक बनाया है. ऐसा पूर्व वि. जनार्दन सालुंखे ने कहाँ. इस सरकार ने किसानों के साथ विश्वास घात किया है. यह सरकार संविधान की तरह चलने वाली सरकार नही है. इनके विरोध में फिर विश्वास दर्शक ठराव रखा जायेगा ऐसा कार्यक्रम के अध्यक्ष विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष एड. मोरेश्वर टेमुर्डे ने कहां. इतने दिन हुए है लेकिन सरकार अभीतक स्थिर नहीं हुई, यह अस्थिर सरकार क्या देगी ऐसा रा. यु.काँ के विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत काले ने कहाँ.
इस दौरान मोर्चे में एड. मोरेश्वर टेमुर्डे, पूर्व वि. जनार्दन सालुंखे, प्रशांत काले, दीपक जैसवाल, विकास कारेकर, सुधाकर रोहणकर, सुनील महात्मे, किशोर पड़वे, मुनाज शेख, सुनील तेलंग, नयन जांभुले, भोलाजी टोंगे, तथा सैकड़ों किसान बैलगाड़ी सहित सहभागी हुए थे.