Published On : Sat, Nov 24th, 2018

सीसीटीवी के जरिए पकड़ाए दो बैग चोर, रेलवे स्टेशन की घटना

Advertisement

नागपुर: सीसीटीवी की मदद से रेलवे स्टेशन से बैग चुराकर भागनेवाले चोर को धर दबोचने में आरपीएफ की टीम को सफलता मिली. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक व्यक्ति आरपीएफ थाने के सीसीटीवी रूम में पहुँचा. जहां उसने आरक्षक लोकेश राउत को बताया कि उसका बाग चोरी हो गया है. सीसीटीवी फुटेज जाँचने पर दो चोर बैग ले जाते दिखे, जिन्हें आरपीएफ ने धर दबोचा.

वह चंद्रपुर जाने के लिए नागपुर स्टेशन पर आया था, लेकिन ट्रेन नहीं मिलने से वह मेन पीआरएस टिकट काउंटर के ही पास इंतेजार कर रहा था. इतने में उसे झपकी लग गई और आँख खुली तो बैग गायब था. बैग में नकद 2000 रुपए, एक मोबाइल चार्जर, हेड फोन, तथा पहनने के कपड़े थे जिसकी कुल किमत करीबन 2350 रुपए बताई जा रही है. इस पर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जब जांच की गई तो दो संदिग्ध व्यक्ति यात्री के आते दिखाई दिए. वे यात्री का बैग उठाते नजर आए. इन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रेल करने पर दोनों व्यक्ति प्लेटफार्म नं 1 के एस्कलेटर के पास से जाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद उनकी खोजबीन कर दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम आशीष गौरकर और मो. कलीम अख्तर बताया. उनसे बरामद बैग को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना भेजा गया. यात्री की शिकायत पर जीआरपी द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1938/ 2018 u/s 379, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, आरक्षक शेख शकील, उपनिरीक्षक एस.पी.सिंह शामिल थे.