Published On : Mon, Jun 7th, 2021

चेंबर द्वारा ग्राम लावा की सरपंच श्रीमती ज्योत्सना नितनवरे एवं ग्राम विकास अधिकरी श्री विकास लाडे कोविड यौद्धा के रूप सम्मानित

Advertisement

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने चेंबर की ओर से ग्राम लावा की सरपंच श्रीमती ज्योत्सना नितनवरे एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री विकासजी लाडे को “कोविड यौद्धा अभिनंदन सर्टिफिकेट” देकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री उद्धवजी ठाकरे से राज्य के सभी ग्राम के सरपंच से कहा है कि वे अपने-अपने ग्राम को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त करे। जिसकी ओर अग्रसर होकर लावा की सरपंच श्रीमती ज्योत्सना नितनवरे ने अपने ग्राम लावा में कोरोना के प्रार्दभाव को बहुत ही कम समय में समाप्त किया, जो कि बहुत ही सराहनीय एवं गर्व की बात है।

तद्हेतु श्री अश्विन मेहाड़िया ने श्रीमती ज्योत्सना नितनवरे एवं श्री विकासजी लाडे दुपट््टा पहनाकर एवं “कोविड यौद्धा अभिनंदन सर्टिफिकेट” देकर उनका सम्मान किया।

श्रीमती ज्योत्सना नितनवरे ने बताया कि लावा ग्राम को कोरोना मुक्त करने के उनके प्रयासों में ग्राम विकास अधिकारी श्री विकासजी लाडे एवं उनके पति श्री सुजितजी नितनवरे ने पूर्ण सहयोग किया।

इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन मेहाड़िया, कार्यकारणी सदस्य – अमित अग्रवाल एवं लावा ग्राम के पुर्व ग्राम विकास अधिकारी श्री सुजीतजी नितनवरे उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा उपाध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने दी।