Published On : Thu, Mar 1st, 2018

एनवीसीसी ने जलाई बैंक घोटाले की होली

Advertisement

नागपुर: होली के अवसर पर व्यापारियों के संगठन नागपुर विदर्भ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स (एनवीसीसी) में होलिका दहन किया गया। हर वर्ष एनवीसीसी द्वारा किसी खास विषय को लेकर जलाई जाने वाली होली आकर्षण का केंद्र होती है। इस वर्ष एनवीसीसी ने घोटाले बाज बैंकिंग सिस्टम की होली जलाई इसके अलावा मँहगाई, भ्रस्टाचार, जीएसटी सिस्टम और ई वे बिल प्रणाली का भी दहन किया गया। सिविल लाइन्स स्थित एनवीसीसी के कार्यालय में आयोजित होली मिलन के अवसर पर व्यापारियों से जुड़े उन मुद्दों का होलिका के साथ दहन किया जाता है जिससे व्यापारी समाज प्रभावित होता है।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस वर्ष चुने गए विषयों को लेकर संस्था के अध्यक्ष हेमंत गाँधी ने बताया की बीते तीन वर्ष में विदर्भ में व्यापारिक क्षेत्र के लिए परिस्थिति और अधिक विकत हो चली है। ईमानदारी से काम करने वाले छोटे मोठे व्यापारियों को किसी न किसी रूप में परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि बड़े उद्योगपति भ्रस्ट बैंकिग सिस्टम की मदत से देश के हजारो करोड़ रूपए पचा जाते है। दिन बा दिन व्यापर करना मुश्किल होता जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकार ई वे बिल प्रणाली लगाने जा रही है जिससे मुश्किलें और बढ़ेगी जीएसटी पहले ही कमर तोड़ चुकी है।

Advertisement
Advertisement