Published On : Tue, Jun 10th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

अब नागपुर में ट्राफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, AI सिस्टम से तुरंत कटेगा चालान

Advertisement

नागपुर: नागपुर में ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों की अब खैर नहीं। शहर के ट्राफिक सिग्नल्स पर अब लगाए जा रहे हैं। AI टेक्नॉलॉजी से लैस इंटिग्रेटेड इंटेलिजेंट ट्राफिक मॅनेजमेंट सिस्टम जो नियम तोड़ते ही तुरंत चालान काटेगा और सीधा आपके मोबाइल पर भेजेगा।

शहर के लक्ष्मीनगर, बजाज नगर, शंकर नगर, अजित बेकरी, अलंकार चौक, कांचीपुरा चौक, दीक्षाभूमी, श्रद्धानंद चौक, अभयनगर चौक और एलएडी कॉलेज चौक इन इलाकों में अब ट्राफिक नियम तोड़ना आसान नहीं होगा। AI से लैस ये स्मार्ट सिस्टम नियम उल्लंघन करनेवालों की पहचान करेगा और बिना किसी मानवी हस्तक्षेप के इंस्टंट चालान जारी करेगा।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सिग्नल जंप करना, गलत साइड चलाना, ओवरस्पीडिंग या बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना, अब हर उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई होगी। वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर सिस्टम खुद ही चालान जनरेट करेगा और मोबाइल पर भेजेगा।

इस टेक्नॉलॉजी का एक और बड़ा फायदा है। ग्रीन कॉरिडॉर मैनेजमेंट, अंग प्रत्यारोपण जैसे जरूरी मामलों में यह सिस्टम अपने आप रूट क्लियर करेगा। तो अब अगर आप नागपुर की सड़कों पर ट्राफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, तो संभल जाइए। AI अब हर पल आप पर नजर रख रहा है।

Advertisement
Advertisement