
File Pic
नागपुर: विधायक अनिल सोले ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को निवेदन देकर बेझनबाग की दो स्कूलों को बंद न करने की मांग की थी. इन दो स्कूलों में दी सिक्ख एज्युकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित गुरुनानक प्राथमिक स्कूल व गुरुनानक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय है. इन स्कूलों को बंद कर सीबीएसई स्कूल शुरू करने के लिए स्कूल व्यवस्थापक ने शिक्षा उपसंचालक को निवेदन दिया था. इस स्कूल में करीब 3500 विद्यार्थी अध्यनरत हैं और 59 शिक्षकों के साथ 70 कर्मचारी भी यहां पर कार्यरत हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए और शिक्षक कर्मचारियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए विधायक सोले ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को निवेदन देकर स्कूल बंद करने के आदेश को अमान्य कर इन स्कूलों को शुरू रखने की अपील की थी।
जिसके बाद शिक्षा मंत्री की ओर से शिक्षा उपसंचालक को यह आदेश दिया गया है कि वे स्कूल शुरू रहने दें। निर्णय के बाद स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इसके लिए विधायक अनिल सोले के प्रति आभार व्यक्त किया।