Published On : Mon, Mar 23rd, 2020

उत्तर नागपुर रामनवमी शोभायात्रा रद्द

Advertisement

– चैत्र नवरात्र उत्सव पर होगी नित्य पूजा
– प्रशासन के आदेश तक मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद
– कोरॉना के प्रकोप को रोकने के लिए सामूहिक मनोकामना ज्योत

नागपुर: बेलिशाप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर से हर वर्ष निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को कोरोना वायरस का देश पर आया प्रकोप देखते हुए वह सरकार के भीड़ न जमा करने के निर्देशो का पालन करते हुए उत्तर नागपुर रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है कि आगामी रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को तथा प्राचीन शिव मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों को रद्द किया गया है। आयोजन कमेटी की आज हुई बैठक में यह निर्णय देश हित में लिया गया है।

शोभायात्रा का यह 18 वर्ष था। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। उसी तरह 25 तारीख से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र उत्सव के अंतर्गत हर वर्ष मंदिर में मनोकामना अखंड ज्योत भक्तों द्वारा जलाई जाती थी, परंतु इस वर्ष सभी मनोकामना अखंड ज्योत सदस्यों द्वारा मंदिर कि पुजारी द्वारा सामूहिक संकल्प कर मात्र एक ज्योत जलाकर माताजी से विश्व, देश वह हम सभी को कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्ति देने हेतु संकल्प कर प्रार्थना की जाएगी।

इस उत्सव के अन्तर्गत होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है। मंदिर में इस दौरान नित्य पूजा पाठ होता रहेगा। आयोजन समिति ने सभी भक्तो से मंदिर में न आने का अनुरोध किया है। अपने घर से ही मंदिर का ध्यान कर कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने हेतु प्रार्थना करने व घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है। उसी तरह इस वैश्विक महामारी से युद्ध हेतु सरकार के निर्देशो का पालन करने का अनुरोध भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है । ऐसी जानकारी आयोजन समिति के सदस्य वीरेंद्र झा, डॉ.प्रवीण डबली, जुगलकिशोर शाहू, पी. सत्याराव, प. कृष्ण मुरली पांडेय, पी. विजय कुमार सहित सभी सदस्यों ने दी है।