Published On : Tue, Sep 13th, 2016

नागपुर- मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए बांद्रा की जमीन बेचने की कोई योजना नहीं : सीएम

Advertisement

Chief Minister Devendra Fadnavis

File Pic

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्तावित मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे के लिए बांद्रा स्थित 30 एकड़ के भूखंड को राज्य सरकार द्वारा बेचे जाने की याेजना बनाने संबंधी खबर का खंडन किया है। कहा कि सरकार की एेसी कोई योजना नहीं है। दरअसल युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई के एक अखबार में छपी खबर का हवाला देकर इस संबंध में सीएम को पत्र लिखा है।

आदित्य ने लिखा, ‘मैंने अखबार में पढ़ा है कि मुंबई में बांद्रा स्थित एमएसआरडीसी की जमीन को बेचकर प्रस्तावित मेगा प्रोजेक्ट ‘नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे’ के लिए निधि उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।

अन्य प्रोजेक्टों के लिए भी मुंबई की जमीन बेचकर नििध उपलब्ध कराई जा चुकी है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इनमें से कुछ भूखंडों को छाेड़े, ताकि इन पर मुंबईकरों के लिए खेल के मैदान बनाए जा सके।’ इसके जवाब में सीएम ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से निराधार है।

Advertisement
Advertisement