Published On : Mon, Oct 3rd, 2016

मनपा चुनाव : कांग्रेस से लड़ने के इच्छुकों ने ख़रीदे २५ आवेदन

Advertisement

congress

नागपुर: आगामी मनपा चुनाव फरवरी २०१७ में होने जा रहे है. अपनी पुरानी परंपरा को पिछले छोड़ वर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव के ४ माह पूर्व चुनाव लड़ने के इच्छुकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आवेदन की बिक्री शुरू कर दी. पहले दिन २५ इच्छुकों ने आवेदन लिया एवं पूर्व नागपुर के पुराने कांग्रेसी अनिल पांडे ने सबसे पहला आवेदन ख़रीदा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले वर्ष फरवरी २०१७ में मनपा चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव हेतु सालभर पूर्व से ही कांग्रेस सक्रीय होकर सम्पूर्ण शहर की जानकारियां संकलन कर चुकी है.इसके मद्देनज़र प्रदेशाध्यक्ष अशोक चौहान आदेश एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे के निर्देश पर २ ऑक्टूबर २०१६ से आम व सक्षम कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चुनाव के ४ माह पूर्व काँग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुकों के आवेदन बिक्री शुरू की गई. पहले दिन देवड़िया काँग्रेस भवन से २५ आवेदनों की बिक्री की जानकारी शहर कांग्रेस के महासचिव गजराज हटवार ने दी, यह भी जानकारी दी कि पहला आवेदन खरीदने वाले पूर्व नागपुर में सक्रीय कांग्रेसी अनिल पांडे ने लिया।इसके अलावा कुमारी मेघा अनिल पांडे, डॉक्टर कनोजे, मनसिंग काटेकर, विनीता संजय खोब्रागडे, सुषमा विजय भोवते, सिंधुताई प्रशांत मानवटकर, रामेश्वर गायकवाड़, रविन्द्र केलझरे आदि का समावेश है.

आवेदन बिक्री की अंतिम तिथि १५ अक्टूबर २०१६ और रोजाना दोपहर ३ बजे से लेकर रात ८ बजे तक बिक्री की जाएँगी. इच्छुक प्रति आवेदन मात्र ११० रूपए जमाकर आवेदन खरीद सकते है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे के अनुसार आगामी चुनाव हेतु पार्टी की उम्मीदवारी सूची काफी पहले घोषित की जाएँगी ताकि उम्मीदवारों को जनसंपर्क हेतु पूर्ण समय मिल सके. आज ३ अक्टूबर २०१६ से इच्छुकों में इजाफा होने का अनुमान हटेवार ने व्यक्त किया है.