Published On : Wed, Dec 28th, 2016

शहर के दो-तिहाई हिस्से में गुरुवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी

Advertisement

mokshadham-interconnection-pic
नागपुर:
नागपुर महानगर पालिका एवं नागपुर शहर को जलापूर्ति करने वाली कंपनी ओसीडब्ल्यू द्वारा गुरुवार २९ अगस्त को शहर के चार जोन क्षेत्रों में जोड़-मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिससे शहर के चार जोन के सत्तर से अधिक इलाकों में सुबह 10 से रात 10 बजे तक जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। मनपा की ओर से सम्बंधित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुबह दस बजे के पहले जरूरत भर का पानी संचित कर लें और जोड़-मरम्मत के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें।

प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं: –
धंतोली एवं गांधीबाग जोन : इंदिरानगर, जाटतरोड़ी, इमामवाड़ा, रामबाग, म्हाडा, भूरे मैदान, बारा सिग्नल, पटेल टिम्बर मार्केट, ऊँटखाना, राजबाक्षा, पीटीएस क्वार्टर, हनुमान नगर, घाट रोड टिम्बर मार्केट, वंजारी नगर, अजनी रेलवे, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज।

सतरंजीपुर जोन : लष्करीबाग, मेयो हॉस्पिटल,भगवागर चौक, मोमिनपुरा, नालसाहब चौक, कला झंडा, तकिया, भानखेड़ा, दादरपुल टिमकी, गोलीबार चौक, गांजाखेत चौक, बाजीराव गली, पीली मारबत, लाल दरवाजा, मुसलमानपुरा, बंगाली पंजा, मस्कासाथ, इतवारी, तेलीपुरा, तीन नाल चौक, खापरीपुरा, भिसीकर मोहल्ला, भाजी मंडी, तांगा स्टैंड, संभाजी कसार, ढीवरपुरा, इतवारी रेलवे स्टेशन।

mokshdham
मंगलवारी जोन :
सदर, गोंड मोहल्ला, बिजली नगर स्कूल, गड्डीगोदाम, मोहन नगर, रेजीडेंसी रोड, लिंक रोड, माउंट रोड, खलासी लाइन, किंग्सवे, न्यू कॉलोनी, नविन बस्ती, विजय नगर, बैरामजी टाउन, छावनी, फ्रूट मार्केट, खदान ले आउट, भीम नगर, राज नगर, पागलखाना, सियाल लेआउट।

किसी भी तरह की जानकारी, परेशानी या शिकायत के लिए नागरिक ओसीडब्ल्यू के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-266-9899 पर संपर्क कर सकते हैं।