Published On : Sat, Aug 18th, 2018

शहर में अब 1500 स्क्वेअर मीटर या उससे अधिक के निर्माणकार्य वाली ईमारत पर रेन वॉटर हार्वेस्टिन सिस्टम लगाना जरुरी

Advertisement

नागपुर – शहर में दिन बा दिन उभरती पानी की समस्या को देखते हुए नागपुर महानगर पालिका ने अहम फैसला लिया है। अब शहर में 1500 स्क्वेअर मीटर या उससे अधिक के निर्माणकार्य वाली ईमारत पर रेन वॉटर हार्वेस्टिन को बंधनकारक किया जाने वाला है। शनिवार को मनपा मुख्यालय में हुयी जलप्रदाय समिति की बैठक में समिति के सभापति पिंटू झलके ने एक बैठक ली। इसी बैठक में ये फैसला लिया गया। समिति के इस फ़ैसले के मुताबिक अब शहर में नये निर्माण कार्य के नक़्शे को तभी मंजूरी प्रदान की जायेगी। जब उसमे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम निर्मित किये जाने की जानकारी होगी। सिस्टम तैयार हो जाने के बाद भूजल सर्वेक्षण विभाग द्वारा उसका प्रमाणपत्रभी मनपा में जमा करना आवश्यक होगा। शनिवार को यह फ़ैसला लिए जाने इसे अमली जामा पहनने के लिए मनपा की आगामी आम सभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जायेगा।

इसके अलावा शहर मे वॉटर एटीएम के निर्माण को मूर्तरूप देने पर भी इस बैठक में चर्चा हुयी। प्रायोगिक तौर पर सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीनगर जोन में वॉटर एटीएम का निर्माण किया जायेगा।