Published On : Sat, Sep 29th, 2018

प्रभाग समिति की बैठक से सम्पूर्ण प्रशासन गायब

Advertisement

NMC-Nagpur

नागपुर: मनपा अधिनियम के अनुसार प्रत्येक ज़ोन में प्रभाग समिति की बैठक ली जाती है. इस क्रम में धरमपेठ ज़ोन में आज बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जोन से जुड़ा सारा प्रशासन नदारत रहा. इससे नाराज सभापति प्रमोद कौरती ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

इस बैठक के लिए ४ दिन पूर्व विषय पत्रिका जारी की गई थी. लेकिन आज धरमपेठ ज़ोन में आयोजित प्रभाग समिति की बैठक में वार्ड अधिकारी से लेकर संबंधित कोई भी कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं हुए. जबकि इस बैठक में तमाम नगरसेवक उपस्थित थे. इससे नाराज होकर ज़ोन सभापति ने वार्ड अधिकारी से लेकर सभी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया.

प्रभाग समिति की बैठक को हल्के में लेने वाले वार्ड अधिकारी पर कांग्रेस के नगरसेवक कमलेश चौधरी और हरीश ग्वालवांशी ने निलंबित करने की मांग की. इससे तमतमाए वार्ड अधिकारी महेश मोरोने और कमलेश चौधरी के बीच जमकर शाब्दिक झड़प हो गई.