Published On : Fri, Jan 11th, 2019

अवैध बैनर: मनपा को छूट तो सिर्फ जनता को दंड

Advertisement

न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर कहीं भी होर्डिंग,बैनर लगा रही मनपा स्वास्थ्य विभाग

नागपुर: इन दिनों नागपुर मनपा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कागजों पर ज्यादा और हकीकत में कम दौडम-भाग शुरू हैं.क्यूंकि स्वच्छता मामले में देश में नागपुर काफी पिछड़ चूका हैं,जिसे पटरी पर लाने के लिए प्रशासन सक्रिय हैं.इस चक्कर में मनपा स्वास्थ्य विभाग न्यायालय के निर्देश की अवहेलना कर मनमानी करते हुए कहीं भी होर्डिंग,बैनर लगा रहे हैं.इसी जगह जनता-जनार्दन ने लगाया था तो उनके होर्डिंग,बैनर या तो हटा दिए गए या फिर उनपर जुर्माना ठोक दिए गए.अर्थात मनपा करें तो उन्हें ग़ैरकृत की छूट और जनता करें तो उन्हें सजा दी जाती हैं.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत मनपा में दो विभाग कर टारगेट पूरी करने की कोशिश की जाएगी।कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने वाली दल दिन-रात भिड़ी हैं.तो दूसरी ओर ‘फील्ड’ पर काम करने वाली मनपा स्वास्थ्य विभाग उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही.इसलिए भी कि स्वास्थ्य अधिकारी का नया-नया होना।नए होने से जोन में दशकों से कुंडली मार बैठे निरीक्षक,जोनल अधिकारी निदेशों का पालन नहीं कर रहे.ऐसे अनगिनत मामलात प्रत्यक्ष और शिकायत के रूप में आये लेकिन नए स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्रवाई करने में अड़चन महसूस कर रहे.शिकायतों पर कार्रवाई करने की कोशिश की तो धड़ाधड़ उनके सफेदपोश आकाओं के कार्रवाई रोकने की मांग उठने लगी.ऐसे अड़चन में स्वास्थ्य अधिकारी सकते में आ गए कि ज्यादा कानून बताना,उन्हें भारी पड़ सकता हैं.इसलिए अनदेखा कर संभल संभल कर चल रहे हैं.

जोन के अधिकारियों को बड़े-छोटे नाले साफ़-सफाई की मांग करने पर अमूमन मशीन का आभाव बतलाया जाता हैं.किराये की मशीन से साफ़-सफाई करने के निर्देश होने के बावजूद स्वास्थ्य अधिकारी के तरफ उंगलियां उठाकर अनुमति न देने का आरोप मढ़ा जा रहा हैं.

अभियान के मद्देनज़र नियमित साफ़-सफाई को छोड़ ,जहाँ साफ़-सफाई नहीं की जाती वहां साफ़-सफाई की जा रही.

अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीवारों पर पेंटिंग और होर्डिंग-बैनर लगाने का क्रम जारी हैं.ये होर्डिंग-बैनर वहीं खड़ी की जा रही,जहाँ किसी को खड़ा करने की मनाई हैं.न्यायालय भी इस मामले में गंभीर हैं.ऐसे अवैध होर्डिंग के खिलाफ मनपा विज्ञापन विभाग प्रमुख विजय हुमने भी चुप्पी साधे स्वास्थ्य विभाग के कारनामों को हवा दे रहे.

शहर में उक्त विषय के जागरूक नागरिक मनपा के अवैध होर्डिंग-बैनर का छायाचित्र निकाल जल्द ही न्यायालय की शरण में जाने की योजना बनाये जाने की जानकारी मिली हैं.