Published On : Mon, Dec 17th, 2018

मनपा की जगह पर शुरू शराब के अड्डों की खोज के लिए जाँच समिति का गठन

Advertisement

नागपुर : मनपा की जगह में अवैध शराब व्यापार के अड्डों का पता लगाने के लिए जाँच समिति का गठन किया गया है। सोमवार को विधि विशेष समिति के सभापति धर्मपाल मेश्राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के निर्माण का फैसला लिया गया।

यह समिति मामले की जाँच कर 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट विधि समिति को सौपेगी। तीन सदस्यीय समिति में नगरसेवक शेख मोहम्मद जमाल मोहम्मद इब्राहिम,सहायक आयुक्त ( बाजार )विजय हुमने और विधि अधिकारी व्यंकटेश कपले का समावेश है। दरअसल मामला प्रशासन को कई शिकायते मिली थी। जिसमे दावा था कि मनपा की जगह पर अवैध शराब के अड्डे शुरू है। इसके अलावा लीज पर मनपा से ली गई जमीनों का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। यह समिति इन्ही सब बातों की जाँच पड़ताल करेगी।

सोमवार को हुई बैठक में विधि समिति की उपसभापति संगीता गिरे,सदस्य भुट्टो जुल्फेकार अहमद,शेख मोहम्मद जमाल मोहम्मद इब्राहिम,समिता चकोले,सहायक आयुक्त( प्रशासन)महेश धामेचा,विधि अधिकारी व्यंकटेश कपले,सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे,महेश मोरोने के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।