Published On : Thu, May 28th, 2015

नागपुर : मनपा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती मनाई

Advertisement


महापौर और उपमहापौर द्वारा अभिवादन

Sawarkar Jayanti News photos 28 May 2015 - Copy
नागपुर। राष्ट्र कार्य ईश्वर का कार्य समझकर मानवता के कल्याण के लिए हिंदू तत्वज्ञान पर चलकर जिसने सशस्त्र क्रांती लाई.”अनादि मी अनंत मी, अवध्य मी भला मारील रिपु जगती असा कवण जन्माला” ऐसा कहने वाले क्रांतिकारक, समाज सुधाकर और महाकवी स्वातंत्र्यवीर वि.दा.सावरकर की जयंती पर आज 28 मई की सुबह शंकरनगर चौक स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा को महापौर प्रवीण डटके और उपमहापौर मुन्ना पोकुलवार ने पुष्पहार अर्पण करके नागपुर की ओर से विनम्र अभिवान किया.

इस दौरान स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक समिति के प्रा. प्रमोद सोवनी, मुकुंद पाचखेड़े, महादेवराव बाजीराव, अजय आचार्य, शिरीष दामले, राजभाऊ नाइकवाड़े, अशोक ठाकरे, नगरसेविका रश्मी फडणवीस, रा.स्व. संघ के शिवाजीनगर क्षेत्र संघ संचालक डा. राजाभाऊ शिलेकर, हरिभाऊ फाटक, सिंघ मुक्ती संघटना के प्रा. विजय केवलरामानी, वसंताराव धामणकर, विष्णु मनोहर, चंदू पेंडके, आदि उपस्थित थे.

Sawarkar Jayanti News photos 28 May 2015
मनपा केंद्रीय कार्यालयीन नए प्रशासकीय ईमारत में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के तैल चित्र को महापौर प्रवीण डटके और उपमहापौर मुन्ना पोकुलवार ने माल्यार्पण करके आदरांजली दी. इस दौरान नगरसेविका रश्मी फडणवीस, सर्जेराव गलपट, शैलेंद्र अवस्थी, विजय चौरसिया उपस्थित थे.