Published On : Mon, Dec 23rd, 2019

एनआयटी लकी ड्रॉ : ५१ आवेदकों कों मिलेगी एनआयटी के फ्लॅट्स

नागपूर: मौजा वाठोडा शेषनगर स्थित बनाये गये नागपूर सुधार प्रन्यास/नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के निवासी सदनिका के लकी ड्रॉ हाल ही में (गुरुवार, दिनांक १९ दिसंबर २०१९) संताजी सांस्कृतिक सभागृह, क्रिडा चौक, नागपूर में संपन्न हुआ.

कुल ४४८ सदनिका के लिए ३२१ आवेदन नासुप्रद्वारा बेचे गए. इसम से १ बीएचके के लिए २९ और २ बीएचके के लिए ३० आवेदकोंने अपने आवेदन निर्धारित अवधी में (सोमवार, दिनांक १६ दिसंबर २०१९ तक) जमा किए थे. ऐसे कुल ५१ लाभार्थीयों कों लकी ड्रॉ में सदनिका देने का नियोजित है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संपूर्ण सदनिका (फ्लॅट्स) तयार होकर शेष घरकुलों के लिए आवेदन स्वीकारणे की प्रक्रिया आगामी जानेवरी माह से शुरु होगी. नागरिकोंना से विनंती है की, वे बडी संख्या में इस योजना का लाभ ले. साथ ही यह तयार किए गये १ और २ बीएचके के सैंपल फ्लॅट्स आवेदनकर्ता देख सकता है.

Advertisement
Advertisement